Religion

शरद पूर्णिमा शुभकामना सन्देश, शायरी, स्टेटस । Best Sharad Purnima Wishes, Quotes in Hindi

शरद पूर्णिमा की चांदनी रात का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है। पौराणिक मान्यता हैं कि, ध्वल रात में आकाश से अमृती की बारिश होती है।

Best Sharad Purnima Wishes : शारद ऋतु के स्वागत में आतुर पूर्ण चांद का पूरे वर्ष इंतजार किया जाता है। इसके इंतजार का खास कारण यह है कि, इस दिन चांद से निकलने वाली किरणें अमृत तुल्य होती है। इतना ही नहीं पूर्णिमा की रात में खुले आकाश में रखा गया प्रसाद यानि की खीर एक औषधि के समान कार्य करती है। इस प्रसाद को ग्रहण करने वाला इंसान पूरे वर्ष निरोगी रहता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार आश्विन माह में आती है। शरद पूर्णिमा की धवल चांदनी और ये बेहद ही रोचक शायरियां आपके चाहने वालों का मन मोह लेगी। इस धार्मिक अवसर पर हम बेहतरीन बनाने के लिए लाए है Sharad Purnima Wishes, Quotes, Message, Shayari, SMS हिंदी भाषा में. तो  पढ़िए और शेयर कीजिये अपने चाहने वालों के साथ शरद पूर्णिमा शुभकामना सन्देश.

संग गोपियां राधा चली कृष्ण के द्वार
कान्हा के सांवले रंग की बिखरे छटा अपार
पूर्णिमा के उज्जवल प्रकाश में मिली वो कृष्ण से
रास लीला आज होगी और नाचेगा सारा संसार
शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

Sharad Purnima Quotes In Hindi

सूखी जामुन के पेड़ के रस्ते
छत ही छत पर जा रहा है चाँद
– गुलज़ार

best-sharad-purnima-wishes-quotes-in-hindi
Sharad Purnima Wishes

चाँद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है
अक्स किस का है कि इतनी रौशनी पानी में है
– फ़रहत एहसास

शरद पूर्णिमा का चांद सबसे सुन्दर होता है

और सबसे ज्यादा आशीर्वाद देता है

आशा है इस रात आप सभी पर

चन्द्रमा का भरपूर आशीर्वाद बरसे

Happy Sharad Purnima 2024

हो आप पर धन की वर्षा अपार

मिले सुख समृद्धि बेशुमार

हर रात बन कर आए शरद पूर्णिमा

मिले जीवन में खुशियां बेशुमार.

Kojagiri Purnima Wishes

शरद पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर आओ साथ मिलकर चाँद को प्रणाम करें
और हमारे जीवन में सुख और शांति की कामना करें.
मुबारक हो आपको शरद पूर्णिमा का खास दिन

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button